¡Sorpréndeme!

वेजाइना में जलन होने के कारण, जानें छुटकारा पाने के घरेलू उपाय | Boldsky

2020-09-30 22 Dailymotion

महिलाओं की योनि में खुजली या जलन होने का मतलब हो सकता है कि उन्‍हें यीस्‍ट इंफेक्‍शन हो, जो कि एक सामान्य बात है। आंकड़ों के अनुसार, 4 में से 3 महिलाएं अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार इसका अनुभव जरूर करती हैं। संक्रमण के साथ वजाइना में दर्द, झुनझुनी और तेज खुजली होती है, जो बेहद असहज होती है। महिलाओं में वजाइनल बैक्टीरियल इंफेक्शन सबसे अधिक 25 से 35 की उम्र के बीच होता है। योनि में खुजली कई कारणों से हो सकती है जैसे कि योनि का सूखापन, साफ-सफाई न रखना, कैमिकल वाली चीजों का यूज करना या फिर खराब रेजर का उपयोग करना। आइये जानते हैं वेजाइना में खुजली की समस्‍या को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है।

#PrivatePartMeinJalanHoToKyaKaren #PrivatePartMeinJalanKeUpay